AdSense क्या है और Blog से कमाई कैसे करता है? जानिए आसान भाषा में

Adsense Kya Hai aur Blog Se Paise Kaise Kamaye अगर आपने कहीं सुना की एडसेंस से पैसे कमाए जा सकता है मगर आपको पता नहीं कि यह ऐडसेंस क्या होता है और एडसेंस से पैसे कैसे मिलते हैं |

तो आज की इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि ऐडसेंस होता क्या है और एडसेंस से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या प्रक्रिया है पैसे कैसे मिलते हैं और हम कैसे एक्शन से पैसे कमा सकते हैं |

अगर आप भी ऑनलाइन से पैसे कमाना चाहते हैं और आपने भी गूगल फेसबुक यूट्यूब में अपने सर्च किया है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो ज्यादातर लोग ने बोला होगा की बेस्ट अर्निंग करने का प्लेटफार्म है ऐडसेंस के थ्रू ऐडसेंस एक बहुत ही पॉपुलर कंपनी का प्रोडक्ट है जिसका नाम है गूगल |

Google AdSense क्या है?

सबसे पहले जान लेते हैं की ऐडसेंस क्या है | ऐडसेंस की बात करें तो Google AdSense को 18 जून 2003 को लॉन्च किया गया था | इसका एक मोटिव यह है कि लोगों को आसानी हो अपने प्रोडक्ट को सर्विस को लोगों तक पहुंचाने के लिए और इससे दो बेनिफिट होने वाले थे एक तो अगर आप एक बिजनेसमैन है आपका कोई प्रोडक्ट है या आप कोई कोशिका सेल करना चाहते हैं उसके लिए आपको एक ऑडियंस की जरूरत होती है |

Google AdSense कैसे काम करता है?

उसे ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए आप ऐड लगते हैं पहले ऐड इतना पॉप्युलर नहीं थे पापुलर थे मगर यह केवल टीवी शो न्यूज़ पेपर इस तरीके का ऐड आपको देखने को मिलते थे मगर वेबसाइट में ऐड इतना पॉप्युलर नहीं था गूगल ऐडसेंस बनाने का सबसे बड़ा मोटिव यही है कि प्रोडक्ट और सर्विस का सही ऑडियंस को टारगेट करने का और सेल्स जनरेट करने का में मोटिव था |

एग्जांपल के लिए अगर मेरा एक कोई शूज का प्रोडक्ट है और उसे प्रोडक्ट को में सेल करना चाहता हूं | तो सबसे पहले मेरे दिमाग में आएगा इसका प्रचार करने का प्रचार हम किस किस तरीके से कर सकते हैं अगर हम ऑफलाइन कर रहे हैं तो हम न्यूज़ पेपर में दे सकते हैं और एड चला सकते हैं न्यूज़ पेपर में देने से यह क्या होता है की न्यूज़ पेपर ज्यादा लोग सिर्फ न्यूज़ जानने के लिए क्या चल रहा है वह जानने के लिए पढ़ते हैं और वह ऐड जो होता है उसे स्किप कर लेते हैं मगर जो ऑनलाइन ads हैं वह ऐसे बनाए गए होते हैं कि लोगों को अट्रैक्ट कर सकें |

इसलिए अभी के समय में टीवी शो न्यूज़ पेपर से भी ज्यादा ads गूगल एडवर्ड फेसबुक अड एस इन तरीके का ऐड में ज्यादा स्पेंड करते हैं | क्योंकि यह ऐड दिखने में सस्ते होते हैं इसका सीपीसी भी सस्ता होता है मगर अगर आप एक टीवी शो में अपना ऐड दिखाना चाहते हैं तो उसमें खर्च ज्यादा होता है इसीलिए इसका बेनिफिट भी ज्यादा है और खर्च भी कम होने के कारण यह बहुत ही लोकप्रिय है |

यह तो हो गई कि आप कैसे गूगल एड्स की मदद से अपने प्रोडक्ट को कैसे सेल कर सकते हैं लोगों को अट्रैक्ट कैसे कर सकते हैं अब जानते हैं कि अगर आप एक पब्लिशर है यानी कि आप एक ब्लॉगर हैं यूट्यूब पर हैं या मान लें अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो आप कैसे ऐडसेंस पैसे कैसे कमाएंगे |

Blog पर Google AdSense लगाने के फायदे

अब जान लेते हैं कि गूगल ऐडसेंस को अपने ब्लॉग पर लगाने से क्या फायदा होता है | आप अगर आपको ब्लॉग क्या होता है पता नहीं तो उसके लिए मैंने एक डिटेल में आर्टिकल लिखा हुआ है आप उसे आर्टिकल को पढ़कर ब्लॉग क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाया जाता है सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है अगर आप उसे आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो नीचे लिंक है क्लिक कर कर पढ़ सकते हैं |

ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस लगाने के फायदे अगर आपका एक ब्लॉग है और उसमें आप रेगुलर काम करते हैं तो उसके लिए आपको अर्निंग करने की भी जरूरत होती है जो की वेबसाइट के लिए ब्लॉक के लिए सबसे अच्छा और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म अरडेंसी है ज्यादातर लोग ऐडसेंस का ही उसे करते हैं अपने ब्लॉग में |

ऐडसेंस में आपको सभी चीज देखने को मिलते हैं लाइक किया आपके ब्लॉग में कितने पेज भी हुआ है इंप्रेशन कितना हुआ और उसमें आपको आरपीएम कितने का था और आपका आरंग कितना हुआ यह सभी आपको देखने को मिलते हैं |

Free Blog Kaise Banaye 2025

इससे आपको क्रिस्टल क्लियर हो जाता है कि इसमें कितने मेरे विजिटर हैं किस पोस्ट में ज्यादा व्यूज आ रहे हैं किस पोस्ट को लोग इंगेज कर रहे हैं इससे आपको पता चलता है कि आपका से और ज्यादा ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं और इसमें आपको अर्निंग भी अच्छे खासे हो जाते हैं अगर आप गूगल ऐडसेंस का उसे करते हैं तो इसमें आरपीएम और कम भी अच्छा होता है |

AdSense से पैसे कमाने के लिए जरूरी शर्तें

अब आपको पता चल गया होगा कि आप एक्शन से पैसे कैसे कमा सकते हैं और उसके लिए आपको क्या करना होगा मगर आपको एक बात ध्यान में रखनी है कि आप ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे मिलेगा किस-किस पॉलिसी को हमें ध्यान रखना होगा किस-किस चीज के बारे में हमें ध्यान रखना होगा जिस कारण से हमें ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाए |

ब्लॉग/वेबसाइट की Minimum Requirements

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आप चाहते हैं कि अपने ब्लॉग में ऐडसेंस का ऐड लगाना तो आपको कुछ बातों का ध्यान में रखना होगी एक है आपका वैल्युएबल कंटेंट अगर आप कोई भी आर्टिकल लिख रहे हैं उसमें वैल्यू होना चाहिए ना कि अगर आप डायरेक्ट ए से आर्टिकल ले रहे हैं और उसकी कॉपी पेस्ट कर रहे हैं तो इससे आपको एक्शन से प्रबल नहीं मिलेगा |

Ai का उसे आप कर सकते हैं मगर एक सब हुए में जो की है अगर आपको कोई बात या पॉइंट नहीं आता उसके बारे में आप डाउटफुल है तो आप ए से पूछ सकते हैं इसके बारे में और उसको अपने तरीके से आप आर्टिकल में इनफार्मेशन दे सकते हैं |

Original Content क्यों जरूरी है

ज्यादातर लोगों का ऑन ओरिजिनल कंटेंट या ओरिजिनल कंटेंट इस तरीके का बहुत सारे पॉलिसी के कारण एक्शन अप्रूवल नहीं होता है सबसे पहले जान लेते हैं की ओरिजिनल कंटेंट एंड ऑन ओरिजिनल कंटेंट क्या होता है या तो लो वैल्यू कंटेंट क्या होता है |

ओरिजिनल कंटेंट में लिखे कि अगर आप आर्टिकल लिख रहे हैं तो उसमें आपका आर्टिकल तो होना ही चाहिए और उसमें जो इमेज होता है फीचर इमेज वह भी आप कहीं से डाउनलोड ना करें खुद से बनाएं और आर्टिकल भी अपने खुद से लिखा है तो आप एक ओरिजिनल कंटेंट में पढ़ते हैं इससे आपको ऐडसेंस अप्रूवल में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती है |

AdSense Policies का पालन कैसे करें

अगर आप ऐडसेंस अप्रूवल लेना चाहते हैं तो आपको ऐडसेंस पॉलिसी का पालन करना होगा ऐडसेंस पॉलिसी में ज्यादा कुछ नहीं है मगर आपको इंपॉर्टेंट बातों का ध्यान रखना होगा अगर आपने उसे मिस कर दिया तो आपका ऐडसेंस अप्रूवल होने में बहुत ही दिक्कत होगी |

चलिए जान लेते हैं कि क्या-क्या ऐडसेंस पॉलिसी है और हमें उसे कैसे से तरीके से काम करना है |

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको ब्लॉक में कहीं भी मिसालीडिंग स्पैमिंग जैसा कंटेंट नहीं बनाना है लाइक की अगर आप एग्जांपल के लिए इस एप्लीकेशन से आप 10000 दिन के कमा सकते हैं इस टाइप का आर्टिकल लिखते हैं और उसमें आर्टिकल में जी एप्लीकेशन का आपने बताया हुआ है वह एप्लीकेशन से आप उतना पैसे नहीं कमा सकते तो यह होगा मिसालीडिंग और स्पेन में जाएगा इससे आपका आर्टिकल एक स्पेन आर्टिकल हो जाएगा मिसालीडिंग हो जाएगा इसके कारण आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा |

अगर आप एक आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो आपको किस बारे में पता है अगर आप एक अर्निंग रिलेटेड बना रहे हैं तो आप बोल सकते हैं लाइक की क्रिया से पैसे कैसे कमाए फेसबुक से पैसे कैसे कमाए उसके रिटायरमेंट क्या-क्या होते हैं इस तरीके से आप बना सकते हैं मगर आप डायरेक्ट काउंटर करके कि आप इतना पैसे कमा सकते हैं कॉपी पेस्ट वर्क है इस तरीके का कंटेंट आप नहीं बना सकते |

दूसरी बात गैंबलिंग रिलेटेड लाइक की बैटिंग रिलेटेड आपको आर्टिकल नहीं लिखनी है जिस आर्टिकल को पढ़कर अगर आपके देवर को नुकसान होता है तो उसे तरीके का अगर आप आर्टिकल लिखते हैं गैंबलिंग रिलेटेड बैटिंग रिलेटेड तो आपको एक्शन से अप्रूवल नहीं मिलेगा |

दूसरे इंपॉर्टेंट बात अगर आप आर्टिकल लिख रहे हैं तो आपका लैंग्वेज क्या है वह क्या ऐडसेंस को सपोर्ट करता है या नहीं उसके बारे में आपको ध्यान में रखनी होगी अगर आप लिख रहे हैं लाइक एग्जांपल के लिए हमारा पड़ोसी देश नेपाल उसे लैंग्वेज में लिख रहे हैं नेपाली लैंग्वेज में तो ऐडसेंस अभी के समय में नेपाली लैंग्वेज को सपोर्ट नहीं करता है अगर आप उसमें आर्टिकल लिखेंगे आप सो आर्टिकल भी लिखेंगे तो फिर भी आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा इसीलिए आपको सबसे पहले जान लेना है कि ऐडसेंस किस-किस लैंग्वेज को सपोर्ट करता है इसकी लैंग्वेज में आप आर्टिकल लिख सकते हैं |

Google AdSense Account कैसे बनाएं?

ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सिंपली अपने ब्राउज़र में जाना है और सर्च करना है ऐडसेंस उतना करने के बाद ऐडसेंस ओपन होगा और उसमें गेट स्टार्टेड का बटन आएगा उसमें क्लिक कर देना है |

उसमें क्लिक करने के बाद आपको जीमेल सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा सिंपली आपको अपना जीमेल सेलेक्ट करना है | जीमेल सेलेक्ट करने के बाद आपको उसमें आपका वेबसाइट लिंक डालने का ऑप्शन आएगा आप अपना साइड लिंक डाल सकते हैं |

उसके बाद प्रोसीड करेंगे आपको कुछ और डीटेल्स लाइक कि आपका पर्सनल डिटेल्स डालने का ऑप्शन आएगा आपको पर्सनल डिटेल डालना है डालने के बाद आपका ऐडसेंस बन जाएगा मगर यह अप्रूव नहीं हुआ है अप्रूव करने के लिए आपको ऐडसेंस में अपना वेबसाइट का जो लिंग डाला है |

उसको ऐडसेंस के द्वारा चेक किया जाएगा अगर आपका वेबसाइट या ब्लॉग में कंटेंट वैल्युएबल है और ऐडसेंस को लगता है कि इसको अप्रूवल देना चाहिए तो ऐडसेंस आपको अप्रूवल देगा उसके बाद आपकी डैशबोर्ड आरंग देखने को मिलेगा कितना आदमी आपका हुआ है कितने विजिटर आपके आए हैं सभी उसमें देखने को मिल जाता है |

आपकी सुविधा के लिए मैंने एक वीडियो को नीचे रख दिया है आप कैसे ऐडसेंस अकाउंट बनाना है आप उसे वीडियो को देखकर भी बना सकते हैं आसानी से |

ब्लॉग पर AdSense Ads कैसे लगाएं?

अगर आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल गया है तो कंग्रॅजुलेशंस अब नेक्स्ट स्टेप है कि आपको अपने ऐडसेंस का ऐड को अपने ब्लॉक में इंटीग्रेशन कैसे करना है यानी कि एड्स को अपने वेबसाइट में ब्लॉक में कैसे लगाना है |

उसके लिए आपको सिंपली अपना ऐडसेंस ओपन करना है | उसके बाद आपके ऊपर 3 लाइन का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर एक बार क्लिक करना है |

और एड्स का ऑप्शन देखने को मिलेगा ऐड पर एक बार क्लिक कर देना है उसमें आपको तीन ऑप्शन फिर से देखने को मिलेगा By Site का और By Ad Unit का और Global Setting का अगर आप अपने वेबसाइट में ऐड लगाना चाहते हैं तो By Ad Unit मैं क्लिक करना है |

उसके बाद आपको बहुत सारे फॉर्मेट देखने को मिलेगा डिस्पले एड्स इन फीट ऐड इन आर्टिकल ऐड मल्टीप्लेक्स ऐड ज्यादा आप जो भी ऐड अपने ब्लॉग में लगाना चाहते हैं उसको एक बार क्लिक करना है |

और उसमें आपको ऐड का नाम क्या रखना है वह लिख देना है इससे क्या होता है कि कौन सा ऐड से आपका ज्यादा अर्निंग आ रहा है उसको आप आईडेंटिफाई कर सकते हैं कि ज्यादातर यूजर किस में अट्रैक्ट हो रहे हैं कि पॉइंट में किस लोकेशन में इंगेज हो रहे हैं वह देख सकते हैं |

इतना करने के बाद आपका जो भी ऐड कोड जनरेट होगा उसकी कॉपी करना है और आप जिसमें भी लगाना चाहते हैं अपने आर्टिकल में लगाना चाहते हैं तो आर्टिकल में लगा सकते हैं एचटीएमएल के थ्रू अगर आप अपने होम पेज में लगाना चाहते हैं तो होम पेज में लगा सकते हैं |

AdSense से कितनी कमाई हो सकती है?

बहुत सारे लोग सोचते हैं कि एडसेंस से कमाई कितनी होती है | अगर आप भी यही सोचते हैं तो चलिए जानते हैं की क्रिया से कमाई कितनी होती है ऐडसेंस कमाई होने के लिए आपके ब्लॉक वेबसाइट पर ट्रैफिक होना जरूरी है जितना आपका ट्रैफिक होगा उतना ही आपका अर्निंग होगा |

लाइक किया आपके ट्रैफिक प्रत्येक दिन 10000 से 100000 पेज व्यू है और आपकी आरपीएम 2 डॉलर की है तो आपके अर्निंग होगी इसको कैलकुलेट करने का एक फार्मूला है |

Earning = (Pageviews ÷ 1000) × RPM

चलिए कुछ एग्जांपल के जरिए समझते हैं अगर आपके दिल्ली के 10000 पेज व्यू है तो आपकी अर्निंग कितनी होगी |

(10,000 ÷ 1000) = 10

10×$2 = $20

दूसरी एग्जांपल से भी समझते हैं अगर आपके ट्रैफिक दिल्ली के एक लाख है तो आपकी अर्निंग कितनी होगी |

(100,000 ÷ 1000) = 100

100×$2 = $200

इस तरीके से आपकी अर्निंग कैलकुलेशन किया जाता है इसमें सबसे इंपोर्टेंट बात यह है कि आपका कंटेंट कैसा है हाय सीपीसी कंटेंट है या लसी पीसी कंटेंट है | अगर आप एक हाई सीपीसी कंटेंट में काम करते हैं और तेरवा कंट्री लाइक उस कनाडा जैसे कंट्री में टारगेट करते हैं |

तो आपका अर्निंग 10x बी हो सकता है इंडिया में आरपीएम और कम बहुत ही काम होता है मगर इस चीज अगर उस की बात करें तो उस में बहुत ही ज्यादा होता है इससे आपकी अर्निंग भी 10x हो सकती है |

AdSense से कमाई बढ़ाने के 5 बेहतरीन Tips

एडसेंस से कमाई बढ़ाने की पांच टिप्स अगर कोई मुझसे पूछे तो मैं अपने एक्सपीरियंस से कुछ बातें बताऊंगा ब्लॉगिंग करते हुए मुझे पूरे 5 साल से भी अधिक समय हो चुका है और मेरे मल्टीप्ल ब्लॉक अभी हैं |

तो मैं बता सकता हूं कि ऐडसेंस की अर्निंग बढ़ाने के लिए क्या टिप्स हो सकता है |

  1. अगर आपको आरंग बढ़ानी है तो ओरिजिनल कंटेंट वैल्युएबल कंटेंट लिखना होगा जिससे आपकी अथॉरिटी बिल्ड होगी और आपकी रैंकिंग में बहुत मदद मिलेगी जिससे आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आएगा और आपकी आदमी को |
  2. आप एक हाय सीपीसी कंटेंट में काम कर सकते हैं उसे आपकी आरपीएम ज्यादा होती है और कम ट्रैफिक में भी ज्यादा अर्निंग होती है |
  3. अगर आप अपनी अर्निंग बनाना चाहते हैं तो आपको तेरवां कंट्री लाइक उस कनाडा यूरोप कंट्री इन को टारगेट करना होगा जिससे आपको आरपीएम अच्छा खासा मिलता है |
  4. यह सबसे इंपोर्टेंट बात है अगर आप अपने ऐडसेंस का अर्निंग बनाना चाहते हैं तो आपके कंटेंट को बहुत ही वैल्युएबल और यूजर फ्रेंडली बनाना होगा आपके आर्टिकल को पढ़ने के बाद यूजर को जो भी उसका क्वेरी था वह सॉल्व होना चाहिए इस तरीके से यूजर को ट्रस्ट फील्ड होता है और कुछ भी सर्च करने के लिए अगर आपका वेबसाइट उसे लिंक में आता है सर्च लिस्ट पर आता है तो वह यूजर आपकी वॉइस वेबसाइट पर क्लिक करता है क्योंकि उसको पता होता है इस वेबसाइट में जो बताया गया होता है वह सही बताया हुआ होता है |
  5. यह लास्ट नॉट थे लिस्ट अगर आप अपनी ऐडसेंस अर्निंग को बनाना चाहते हैं तो इस रिलेटेड आप जो कंटेंट बनाते हैं उसे रिलेटेड आप फेसबुक इंस्टाग्राम या यूट्यूब शॉट में कंटेंट डालिए और अपने ब्लॉक को प्रमोट कीजिए जिससे आपकी युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम के यूजर भी आपकी वेबसाइट आते हैं इससे आपकी अर्निंग भी अच्छा होता है और आपका एक ब्रांड भी बनता है |

अगर मैंने जो आपको पांच टिप्स दिया हुआ है वह अपने अच्छे से फॉलो किया तो मैं आपको वादा करता हूं कि आपकी अर्निंग भी इंक्रीज होगी और आपका डोमेन का अथॉरिटी भी बिल्ड होगा जिससे फ्यूचर में आपको बहुत सारे बेनिफिट देखने को मिलेंगे |

AdSense Payment कैसे मिलता है?

अगर आप ऐडसेंस में नए हैं और आपको पता नहीं की ऐडसेंस का पेमेंट कैसे आता है तो मैं बता दूं कि ऐडसेंस का पेमेंट मिनिमम रिटायरमेंट होता है |

अगर आपके ऐडसेंस में $10 होते हैं पहली बार अपने ऐडसेंस बनाया और आपके $10 कंप्लीट हुए तो आपको एड्रेस वेरिफिकेशन करने का ऑप्शन आता है जिससे आप अपने एड्रेस वेरीफिकेशन के लिए अप्लाई करेंगे तो ऐडसेंस के द्वारा आपके एड्रेस में एक लेटर भेजा जाता है उसे लेटर में सिक्स डिजिट का कोड होता है उसे कोड को डालने के बाद ही आपका एड्रेस वेरीफिकेशन कंप्लीट होता है |

एड्रेस वेरीफिकेशन होने के बाद अगर आपका $100 कंप्लीट होता है तो आपके बैंक अकाउंट में 22 से 26 तारीख के बीच ऐडसेंस के द्वारा पेमेंट रिलीज किया जाता है |

अगर आपने अच्छे से अपना बैंक अकाउंट ऐड किया है तो आपके अकाउंट में आसानी से एडसेंस से पैसे आ जाते हैं |

बहुत सारे लोगों को एक कन्फ्यूजन होती है कि क्या हर एक पेमेंट के लिए $100 बनाना जरूरी है क्या एक बार $100 होने के बाद अगले महीने से जितना भी अर्निंग होगी उतना आता है |

तो मैं बता दूं आपको पेमेंट लेने के लिए मिनिमम हंड्रेड डॉलर होना चाहिए $100 होने के बाद ही का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ऐडसेंस के द्वारा भेजा जाता है |

AdSense से जुड़े आम सवाल (FAQ)

Google AdSense का Approval पाने में कितना समय लगता है?

अगर आपने ऐडसेंस के लिए अप्लाई किया है और आपके ब्लॉग में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है तो 7 से 14 दिन के अंदर आपको एडसेंस से मेल आ जाता है कि आपका एक्शन से प्रबल हुआ है या नहीं |

क्या बिना वेबसाइट के AdSense मिल सकता है?

जी हां आपके बिना वेबसाइट के भी ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाता है यूट्यूब के थ्रू यूट्यूब में भी आप ऐडसेंस को ज्वाइन कर सकते हैं |

क्या Copied Content पर AdSense approval मिल सकता है?

अगर आप दूसरे के कंटेंट को कॉपी करते हैं या ए से लिख कर उसकी कॉपी पेस्ट करते हैं तो आपको ऐडसेंस अक्टूबर नहीं मिलता |

Google AdSense से पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

अगर आपके ऐडसेंस में $100 कंप्लीट हो चुके हैं तो आपको महीने के 21 से 25 तारीख के बीच में मिल जाता है |

एक व्यक्ति कितने AdSense अकाउंट बना सकता है?

ऐडसेंस अकाउंट एक व्यक्ति कितना अकाउंट बना सकता है इसके बारे में बात करें तो एक व्यक्ति एक ही अकाउंट बना सकता है या ऐडसेंस पॉलिसी है |

AdSense से 1000 Views पर कितनी कमाई होती है?

1000 व्यू में कितना कमाई होता है यह कोई भी सही जवाब नहीं दे सकता क्योंकि सभी की अर्निंग अलग-अलग होती है इसमें आपकी कंटेंट और आपका कंटेंट किस कंट्री में देखा जा रहा है उसमें डिपेंड करता है अगर इंडिया की बात करें तो आपको $1 की आरपीएम मिलता है तो आपका ₹80 से ₹100 हो सकता है |

क्या Invalid Clicks से AdSense अकाउंट बंद हो सकता है?

जी हां अगर आप अपने ब्लॉक में जाकर खुद से ऐडसेंस के ऐड को क्लिक करते हैं तो वह इनवेलिड क्लिक्स में अकाउंट होता है जिससे आपके ऐडसेंस डिसएबल हो सकता है |

निष्कर्ष

यह पूरी आर्टिकल का निष्कर्ष के बारे में बात करें तो अगर आप एक्शन से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको दो-तीन बातों में ध्यान में रखनी होगी की आपको कभी भी किसी का कंटेंट कॉपी नहीं करना है अगर आप नॉलेज के लिए उसको पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ कर और अपने तौर से आर्टिकल लिख सकते हैं मगर डायरेक्ट उसकी कॉपी पेस्ट करना यह कॉपीराइट कंटेंट में आता है इसीलिए आपको खुद का कंटेंट लिखना होगा |

अगर आप सीरियस हैं एडसें से पैसे कमाने के लिए तो आप अपना ब्लॉक बना सकते हैं ब्लॉक कैसे बनाना है उसके लिए मैंने आर्टिकल लिखा हुआ है आप उसे आर्टिकल को पढ़कर भी ब्लॉक अपना बना सकते हैं |

आपको आज किस आर्टिकल की इनफार्मेशन पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आई है तो जरूर से अपने दोस्त को भी शेयर करें और कमेंट करना मत भूल मिलते हैं नेक्स्ट आर्टिकल में धन्यवाद

Leave a Comment