Free Blog Kaise Banaye 2025

Free Blog Kaise Banaye 2025 : अगर आप भी सोच रहे हैं कि ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के तो आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप एक फ्री ब्लॉग बनाकर महीने के अच्छे खासे पैसे कैसे कमा सकते हैं |

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं इसके बारे में आज किस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको सभी डिटेल्स स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा और आप कैसे फ्री में अपना एक ब्लॉग कैसे बना सकते हैं उसके बारे में भी आज किस आर्टिकल में मैं आपको डिटेल में बताऊंगा अगर आप भी अपना एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि कैसे आप फ्री में ब्लॉग कैसे बना सकते हो |

ब्लॉगिंग क्या है ?

दोस्तों अगर आपको अभी तक पता नहीं की ब्लॉग क्या होता है | किस चीज को ब्लॉग बोलते हैं तो मैं बता दूं ब्लॉग एक प्लेटफार्म होता है जिसमें आप आर्टिकल लिखते हैं और उसे आर्टिकल को गूगल consol में इंडेक्स करते हैं | अगर आपने अच्छे से आर्टिकल लिखा होगा तो वह आर्टिकल रैंक करेगा और लोग उसे आर्टिकल को पढ़ेंगे एग्जांपल के लिए इसी ब्लॉग को आप देख सकते हैं |

इसमें भी हमने rkkoreanclass.com नाम से एक अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाया हुआ है जिसमें हमने बहुत सारे आर्टिकल लिखे हुए हैं जैसे कि टेक रिलेटेड अर्निंग रिलेटेड और भी बहुत सारे |

ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं ?

ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं : तो मैं बता दूं इसके लिए आप दो तरीके का ब्लॉग बना सकते हैं एक तो आप पैसे देकर ब्लॉग बना सकते हैं जो कि आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना होता है अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप फ्री में गूगल का उसे करके जो की गूगल का प्रोडक्ट है ब्लॉगर |

ब्लॉगर में आपको एक शब्दों में मिलता है और होस्टिंग की भी जरूरत नहीं होती है अगर आप चाहे तो आप एक कस्टम डोमेन उसे कर सकते हैं एग्जांपल के लिए example.com अपना एक खुद का डॉक्यूमेंट डाल सकते हैं जिससे आपको एक प्रोफेशनल लुक मिलता है |

आज किस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको सिखाऊंगा कि आप फ्री में एक ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट कर सकते हैं और उससे पैसे कैसे आएंगे उसके बारे में अगर आपको पोस्टिंग खरीद कर एक ब्लॉक बनाना है तो कैसे बनाएंगे उसके लिए भी मैं आपको आर्टिकल नीचे रख दूंगा आप उसे आर्टिकल को पढ़कर भी अपना एक खुद का पेट ब्लॉग बना सकते हैं |

Read Also :

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2025

अगर आप खुद का एक होस्टिंग बाइक करके अपना एक ब्लॉग बनाते हैं तो आपको उसमें बहुत सारे बेनिफिट मिलते हैं जैसे कि आपको ज्यादा कोड नहीं लिखना पड़ता और कोई भी चेंज करने के लिए आपको सिंपल Plugin का प्रयोग कर सकते हैं |

Blogger Me Khud Ka Free Blog Kaise Kabaye

ब्लॉगर में खुद का एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में या कोई भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है | और उसमें सर्च करना है blogger.com इतना करने के बाद आपको एक blogger.com का वेबसाइट देखने को मिलेगा उसे पर जाना है |

Step- 1

क्रिएट योर ब्लॉग के बटन में एक बार क्लिक कर देना है उसके बाद आपको एक अपने जीमेल से लॉगिन करना है याद रहे कि यह जीमेल बहुत ही जरूरी होगा क्योंकि अगर आप कोई भी जीमेल से लोगों करते हैं बाद में आप एक्सेस नहीं कर पाएंगे जो आपका पर्सनल जीमेल है वह उसे कर सकते हैं इसके लिए |

Step – 2

इसमें आपको अपना ब्लॉक का टाइटल देना होता है आपका जो भी ब्लॉक का नाम है वह दे सकते हैं उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है |

इसमें आपको अपना एक डोमेन नाम डालने का ऑप्शन आएगा जो की रहेगा blogspot.com का एक शब्दों में आप जो भी रखना चाहते हैं उसमें नाम रख देना है उसके बाद अगर वह अवेलेबल होगा तो ग्रीन कलर दिखेगा अगर अवेलेबल नहीं होगा तो रेड कलर दिखेगा उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है |

नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको एक डिस्प्ले नेम करके ऑप्शन आएगा उसमें आपका जो भी ब्लॉक का नाम रखना चाहते हैं जिस भी टॉपिक में जैसे कि मेरा है RK Korean Class इस तरीके से आपका जो भी नाम होगा वह डाल देना है जो आप दिखाना चाहते हैं लोगों को उसके बाद फिनिश पर एक बार क्लिक कर देना है |

इतना करने के बाद आपका एक ब्लॉक वेबसाइट बन चुका है | आप अपने ब्लॉग को देखना चाहते हैं कि कैसा दिखता है उसके लिए आपको नीचे एक व्यू का ऑप्शन देखने को मिलेगा व्यू पर क्लिक करना है और उसके बाद आपका ब्लॉक देखने को मिलेगा |

अभी आपका ब्लॉक सिंपल होगा जो जिसमें ज्यादा कुछ आपको अच्छा देखने को नहीं मिलेगा अब इसमें हमें अपना एक अच्छा सा थीम डालना होगा जिससे हमारा वेबसाइट अच्छा दिखे | वैसे तो थीम बहुत सारे हैं ब्लॉगर के लिए आपको फ्री में भी थीम मिल जाएंगे और आपके पेट थे भी मिल जाएंगे |

Free Template Site

  1. gooyaabitemplates.com
  2. Templateify.com
  3. soratemplates.com

Best Blogger Templates Name –

  1. Lotech ( SoraTemplate )

2. Castify

3. NewsPlus

ऐसे ही बहुत सारे बहुत ही अच्छे और प्रोफेशनल ब्लॉगिंग टेंपलेट्स आपको देखने को मिल जाते हैं अगर आप गूगल में सर्च करते हैं तो आपको बहुत सारी फ्री में भी पर उसमें कुछ इमिटेशन होते हैं मगर आप फ्री में उसे कर सकते हैं उसके लिए आपको ₹1 भी देने की जरूरत नहीं है सबसे पहले आपको कहीं से भी डाउनलोड कर लेना है जो आपको टेंप्लेट अच्छा लगता है वह टेंप्लेट डाउनलोड कीजिए उसके बाद उसे एक्सट्रैक्ट कीजिए |

उसमें आपको एक जीप फाइल मिलता है उसको एक्सट्रैक्ट कीजिए उसके बाद उसमें आपको एक फाइल मिलेगा .xml उसको आपको अपने ब्लॉक में अपलोड करना पड़ेगा उसके लिए आपको क्या करना होगा अपने ब्लॉगर को ओपन कीजिए और उसमें आपको एक थीम का क्षेत्र मिलेगा थीम पर क्लिक कीजिए |

इतना करने के बाद आपको कस्टमाइज्ड के राइट में एक बाण करके ऑप्शन आएगा बाण का उसे बाण पर क्लिक कर देना है और उसमें आपको दो-तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा एक होगा बैकअप का और एक होगा रिस्टोर का और एक होगा एडिटिंग का सिंपली आपको रिस्टोर पर क्लिक करना है विदाउट बैकअप पर क्लिक करना है और आपने जो एक्सट्रैक्ट किया है फाइल उसमें जाकर .XML डॉट को सेलेक्ट करना है और उसे अपलोड कर देना है |

पूरी तरीके से अपलोड हो जाने के बाद अगर आप व्यू पर जाकर देखेंगे तो आपको आपका ब्लॉग बहुत ही सुंदर देखने को मिल जाएगा अब इसमें आपको क्या करना है सबसे पहले तो आपका इसमें कंटेंट नहीं होगा अगर कंटेंट नहीं होगा तो आपका देखने को भी अच्छा नहीं दिखेगा सबसे पहले आपको क्या करना होगा |

पोस्ट पर क्लिक करके 5 से 10 पोस्ट उसमें लिख लेना है आर्टिकल और उसमें आपको एक फीचर इमेज भी डालना होगा जो दिखने में अच्छा दिखता है प्रोफेशनल दिखता है |

इतना कर लेने के बाद अब इसको कस्टमाइज करना पड़ेगा आपके ब्लॉक के नाम से और अगर आप कोई क्षेत्र नहीं चाहते हैं जैसे कि अटरीब्यूट्स नहीं चाहते हैं तो उसको हटा सकते हैं सोशल प्लगइन को उसे करना चाहते हैं तो आप उसमें अपना सोशल लिंक दे सकते हैं उसके लिए आपको क्या करना होगा |

लेफ्ट साइड में आपको लेआउट का ऑप्शन देखने को मिलेगा लेआउट पर क्लिक करना है लेआउट पर आप देखेंगे बहुत सारे ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा जैसे कि आपका हेडर देखने को मिलेगा ब्लॉक पोस्ट देखने को मिलेगा यह क्या है कि आपको शॉर्टकट मिलता है जिसमें आपको सिंपल क्लिक करना है अगर आप हेडर का नाम चेंज करना चाहते हैं लोगों चेंज करना चाहते हैं तो आप आसानी से इसमें लोगों चेंज कर सकते हैं |

अगर आप सोशल मीडिया लिंक डालना चाहते हैं तो आपको साइड में आपको देखने को मिलेगा सोशल उसे पर क्लिक करके आप आसानी से अपने सोशल मीडिया हैंडल डाल सकते हैं |

इसे कस्टमाइज पूरी तरीके से करने के बाद आपका एक वेबसाइट प्रोफेशनल देखने लगेगा मगर इसमें आपको एक चीज आपको अच्छी नहीं लग सकती शायद वह है आपका सब डोमेन जो भी आपका डोमेन है उसमें आपको डॉट blogspot.com मिलेगा इस कारण से आपको आपका ब्लॉक प्रोफेशनल नहीं दिखेगा अगर आप चाहते हैं अपना एक कस्टम डोमेन डालना तो |

आप कहीं से भी अपना एक अच्छा सा डोमेन भाई कर सकते हैं अगर आप एक चीपेस्ट डोमेन भाई करते हैं जो की इंडियन रुपीस में ₹75 से लेकर ₹150 तक आ जाता है | .xyz , .shop, .online यह एक्सटेंशन आपको चीपेस्ट प्राइस में मिल जाते हैं जिसको आप उसे कर सकते हैं अगर आपके पास पैसे ही नहीं है तो आप फ्री में भी डोमेन ले सकते हैं |

Free Domain Providers –

  1. freenom.com
  2. freedomain.one

इन वेबसाइट में आपको फ्री में कुछ एक्सटेंशन डोमेन मिल जाते हैं जैसे की – .ml और भी बहुत सारे एक्सटेंशन में फ्री में डोमेन मिल जाता है अगर आप उसे करना चाहते हैं फ्री में तो इन दोनों वेबसाइट में जाकर आप आसानी से एक फ्री में डोमेन ले सकते हैं |

अगर आप इसमें सीरियस हैं और आप एक अच्छे मुकाम पर जाना चाहते हैं तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप .com, .in जैसे डोमेन ले आप जिसमें याद करने में बहुत ही आसान होता है अब तो और दूसरा यह प्रोफेशनल दिखता है अगर आप , .com लेते हैं या डॉट इन लेते हैं तो इसमें आपको प्रोफेशनल वाइफ आएगी |

अगर आपने एक डोमिन खरीद लिया है और उसे डोमेन को आप अपने ब्लॉगर में ऐड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना होगा सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा सेटिंग में जाने के बाद आपको थोड़ा नीचे जाएंगे तो आपको उसमें कस्टम डोमेन देखने को मिलेगा उसमें आपको कस्टम डोमेन पर क्लिक करना है |

उसके बाद आपको www.yourdomain.com डालना है यह मैंने डेमो नाम डाला है आपका जो भी नाम होगा आपने जो भी परचेस किया होगा डोमेन वह नाम इसमें डाल देना है उसके बाद Save पर जब क्लिक करेंगे |

तब आपको एक एरर देखने को मिलेगा रेड कलर का उसमें आपको आपका सी नेम और ए नाम मिलेगा जिसको आपको अपने डॉक्यूमेंट में डालना होगा आपका जो भी डोमेन प्रोवाइड है लाइक गोद आईडी होस्टिंग कर जो भी है उसमें जाना है और आपके डोमेन पर जाकर डीएस पर जाकर उसमें आपको सीने में आपका सिनेमा डालना है इसमें जो भी है और ए नाम में आपको

  • 216.239.32.21
  • 216.239.34.21
  • 216.239.36.21
  • 216.239.38.21

यह कोड नंबर डालना होगा जो की ब्लॉगर का अनिमे है उसके बाद अगर आप से करते हैं तो 5 से 10 मिनट के अंदर वेरीफाई होगा उसके बाद आपका डोमेन उसमें ऐड हो जाएगा और आप अपने डोमेन को सर्च करके अपना ब्लॉक देख सकते हैं |

Free Blog Se Paise Kaise Kamaye ?

अब अपने सभी प्रक्रिया कंप्लीट कर लिया है अपने अपने ब्लॉक को कस्टमाइज भी कर लिया है और डोमेन भी ऐड कर लिया है और पोस्ट भी लिख लिया है तो अब हुआ कि आप इसे पैसे कैसे कमाएंगे इस पैसे कमाने के लिए सबसे आसान तरीका है गूगल ऐडसेंस का अगर आप अपने ब्लॉक में अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखते हैं यूजफुल आर्टिकल लिखते हैं उसके बाद उसको एक्शन से मोनेटाइज करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं जितने आपके ब्लॉग में ट्रैफिक होगा उतना ही आपको पैसे मिलेगा |

ऐडसेंस अप्रूवल के लिए क्या-क्या चाहिए

अगर आप अपने ब्लॉग में ऐडसेंस अप्रूवल लेना चाहते हैं तो आपको ऐडसेंस पॉलिसी के बारे में पता होना चाहिए ऐडसेंस में बहुत सारे पॉलिसी हैं जिसको अगर आप वायलेट करते हैं तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा |

  • मैं आपको कुछ बातें बता देता हूं आपको क्या-क्या नहीं करना है आपको अपने आर्टिकल में कोई भी कॉपीराइट कंटेंट नहीं डालना है लाइक की डायरेक्ट अगर आप अक लिखकर डायरेक्ट डालते हैं तो वह भी एक लो वैल्यू कंटेंट हो जाता है |
  • दूसरा अगर आप अपने आर्टिकल में दूसरे का इमेज कॉपी करके डालते हैं लाइक की दूसरे का जितने भी कंटेंट है उसकी कॉपी करते हैं और उसके फीचर इमेज को भी कॉपी करते हैं और अपने ब्लॉक में डालते हैं तो इससे भी आपको मोनेटाइज नहीं होगा |
  • तीसरी बात अगर कोई भी सट्टा रिलेटेड गैंबलिंग रिलेटेड एप्लीकेशन का रिव्यू करते हैं तो उससे भी आपको ऐडसेंस अप्रूवल के समय में प्रॉब्लम होगी इसलिए आप इसमें अपने ब्लॉग में केवल यूजफुल कंटेंट लाइक की टेक रिलेटेड योजना रिलेटेड How To जैसे टॉपिक में आप काम कर सकते हैं |

यह सिंपल ऐडसेंस पॉलिसी है अगर आप इसका फॉलो करते हैं तो आपको ऐडसेंस अप्रूवल होने में काफी मदद मिलेगी और अगर आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं और आपके ब्लॉग में मिनिमम 25 से लेकर 30 पोस्ट होना चाहिए वह भी वैल्यू कंटेंट |

वैल्यू कंटेंट मतलब की एक ऐसा कंटेंट जिसमें कुछ वैल्यू हो उसके बारे में अगर लोग सर्च कर रहे हैं जो भी उनका क्वेरी है वह सॉल्व हो उनका डाउट क्लियर हो इस तरीके का आर्टिकल होना चाहिए |

उसके बाद अगर आप अपना एक्सचेंज के लिए अप्लाई करते हैं तो ज्यादा चांस है कि आपका अप्रूव हो जाए |

निष्कर्ष – Free Blog Kaise Banaye 2025

Free Blog Kaise Banaye 2025 : आई होप आपको आज की इस आर्टिकल पसंद आई होगी और आपको कोई वैल्यू मिली होगी कि आप कैसे अपना एक ब्लॉक स्टार्ट कर सकते हैं वह भी फ्री में और उसे पैसे कमा सकते हैं | मैं इस आर्टिकल में अपना जितना भी ज्ञान था उसको हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश किया है |


अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आई है और अगर आप आने वाले आर्टिकल देखना चाहते हैं या कोई भी टॉपिक में अगर आप उसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे कांटेक्ट और उसमें जाकर उसके बारे में लिख सकते हैं या आपको कुछ डाउट है तो आप कांटेक्ट उसमें जाकर उसे डाउट को लिख सकते हैं मैं प्रयास करूंगा कि आपका जो भी प्रॉब्लम है जो भी डाउट है वह क्लियर करूं |

Leave a Comment